ईकोटेक-3 कोतवाली और एसओजी की टीम ने बुधवार को केडी पार्क चौकी के सामने 130 मीटर रोड पर चेकिंग के दौरान सुंदर भाटी गैंग के चार शार्प शूटरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सभी आरोपी सुपारी लेकर हत्या करते थे। पुलिस ने इनके पास से चार पिस्टल, कारतूस और कार बरामद की है। आरोपी जिले में हत्या की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। इनके खिलाफ हत्या, लूट, हत्या का प्रयास, फिरौती लेने आदि के कई मुकदमे दर्ज हैं।
डीसीपी नोएडा सेंट्रल हरीश चंदर ने बताया कि ईकोटेक-3 कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम बुधवार को केडी पार्क चौकी के सामने 130 मीटर रोड पर वाहनों चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने एक स्विफ्ट कार को रोका तो उसमें सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और घेराबंदी कर चार बदमाशों को धर दबोचा। इनकी पहचान धर्मेंद्र उर्फ रिंकू निवासी ग्राम नरौली, राजू भाटी निवासी ग्राम पल्ला, नरेंद्र उर्फ निन्दर निवासी ग्राम साकीपुर और संजय निवासी ग्राम बढ़पुरा दादरी के रूप में हुई। डीसीपी ने बताया कि चारों आरोपी कुख्यात बदमाश सुंदर भाटी गैंग के शार्प शूटर हैं। सुपारी लेकर हत्या करने का काम करते हैं। इनके खिलाफ हत्या, लूट, हत्या का प्रयास और फिरौती सहित कई मुकदमे दर्ज हैं।
डबल मर्डर के लिए 10 लाख की सुपारी ली थी
पुलिस के हत्थे चढ़े सुंदर भाटी गैंग के शार्प शूटरों से पूछताछ करने पर बड़ा खुलासा हुआ। शार्प शूटरों ने डबल मर्डर की एक वारदात को अंजाम देने के लिए 10 लाख रुपये की सुपारी ली थी। गैंग के सक्रिय सदस्य अवधेश उर्फ अन्नी निवासी औरंगाबाद बुलंदशहर, वर्तमान में अलीगढ़ की जेल में बंद हैं। शार्प शूटरों ने अवधेश के इशारे पर ही सुपारी ली थी। पूछताछ में पता चला कि नरेंद्र यादव उर्फ लाला उर्फ फौजी निवासी सिंघावली अहीर जिला बागपत अपनी पत्नी एवं ससुर को मरवाना चाहता था। नरेंद्र यादव का पत्नी पिंकी एवं ससुर रामेर निवासी ग्राम ददआर अलीगढ़ से विवाद चल रहा है। अलीगढ़ की न्यायालय में तारीख के दौरान हत्या को अंजाम देना था। सुपारी के 10 लाख रुमें से 4 लाख रुपये एडवांस के रूप में राजू भाटी के द्वारा लेने की बात कबूली है। बाकी के 6 लाख हत्या करने के बाद मिलने थे।
सुंदर भाटी गिरोह के चार शार्प शूटर गिरफ्तार